गौरव सिंघल, सहारनपुर। प्रपत्रों में दर्ज मात्रा से अधिक खनिज परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत खान विभाग ने आज सात ओवरलोड वाहनों पर 2.57 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके लिए उनका ऑनलाइन चालान किया गया है। जिला खान अधिकारी राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में खान विभाग की टीम ने सुबह चार बजे से आठ बजे तक खनिज परिवहन करने वाले वालों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान विभाग की टीम ने सरसावा और चिलकाना में ओवरलोड सात वाहनों को पकड़ा गया।
जिला खान अधिकारी ने बताया कि पकडे़ गए वाहनों के चालकों के पास रॉयल्टी तो थी, लेकिन इन वाहनों से रॉयल्टी में दर्ज मात्रा से अधिक खनिज का परिवहन किया जा रहा था। इन वाहनों में गिट्टी, डस्ट और कोरसेंट लदा था। इस पर खान विभाग की टीम ने रॉयल्टी में अंकित मात्रा से अधिक खनिज के ऊपर रॉयल्टी और जुर्माना लगाया। उन्होंने बताया कि इन सातों वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया। इनसें रॉयल्टी और जुर्माने के 2.57 लाख रुपये वसूले जाएंगे।