प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय अंतर्विद्यालयी संगीत प्रतियोगिता "अभिक्षेत्र" आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, आगरा प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के संस्थापक अध्यापकों में से एक अभिषेक मिश्रा, जो कोरोनाकाल में हमें छोड़ गए थे, की स्मृति में अभिक्षेत्र नामक दो दिवसीय अंतर्विद्यालयी संगीत प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में विद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें स्वरांजलि (गायन) तथा नाद (वादन) नामक दो प्रतियोगिताएंँ आयोजित की गईं। प्रतियोगिता में शहर के 25 से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें से चयनित श्रेष्ठ 10-10 प्रतिभागियों ने आज रविवार को द्वितीय चरण में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर समस्त श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

नाद (वादन) प्रतियोगिता में सीएफ एंड्रूज़ स्कूल के अनमोल सक्सैना ने प्रथम, होली पब्लिक जूनियर स्कूल के सुमित सोनी ने द्वितीय तथा ऑल सैंट्स स्कूल की शगुन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वरांजलि (गायन) प्रतियोगिता में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के स्पर्श जैन तथा आर्मी पब्लिक स्कूल के सात्विक गिरि ने प्रथम, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की नंदिनी शर्मा ने द्वितीय एवं कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल की रिया बोरा व सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अंश गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
समस्त विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र व ट्रॉफी प्रदान की गईं। इसके अतिरिक्त प्रथम पुरस्कार में 3500 रुपए,  द्वितीय पुरस्कार में 2500 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार में 1500 रुपए की नकद राशि भी सभी विजेताओं को भेंटस्वरूप दी गई। समस्त प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। 
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आकांक्षा महिला परामर्शदात्री समिति की अध्यक्ष डॉ. प्रीति गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहीं। उन्होंने बच्चों के अभूतपूर्व प्रयासों की सराहना करते हुए विजेताओं को हार्दिक बधाई दीं व भविष्य में उन्हें और भी बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. अल्का सिंह, डॉ. शैलजा मिश्रा, शिवेंद्र प्रताप त्रिपाठी, मनीष उपाध्याय जी उपस्थित थे। सभी ने बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा उन्हें बेहतर गायन व वादन के तरीके बताए।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि ये बच्चे नि:संदेह भविष्य के सफल गायक व संगीतकार हैं परंतु निरंतर अभ्यास से ही उन्हें अपने हुनर को बेहतरीन बनाना है। कार्यक्रम में अभिषेक मिश्रा की पत्नी व माताजी भी शामिल हुईं थीं। उन्होंने इस कार्यक्रम को अंजाम देने के लिए प्रिल्यूड परिवार को धन्यवाद दिया। 
कार्यक्रम में विद्यालय के भूतपूर्व छात्र अनहद सत्संगी व श्रियांशी मित्तल ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को आकर्षित किया। विद्यालय के प्रसिद्ध बैंड ने भी धमाकेदार प्रस्तुति से सभी को चकित कर दिया। इस अवसर पर शारदा गुप्ता, सुमित विभव, प्रगति गुप्ता एवं ऋतु गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश सिंह धामी, प्रमुख समंवयक संजय शर्मा, अपर्णा सक्सैना व मन शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की संयोजक शुभांजली पालीवाल ने हृदयस्पर्शी शब्दों द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रश्मि गांँधी व अर्सला नदीम ने संयुक्त रूप से किया।
Comments