सिविल कोर्ट परिसर में डाकघर खोले जाने हेतु भवन का निरीक्षण किया

गौरव सिंघल, सहारनपुर। अधिवक्ता एसोसिएशन की एक बैठक कार्यकारिणी कक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार पुण्डीर एडवोकेट ने तथा संचालन महासचिव नितिन कुमार शर्मा ने किया। बैठक में काफी लम्बे समय से सिविल कोर्ट परिसर सहारनपुर में डाकघर खोले जाने की मांग के सम्बन्ध में सिविल कोर्ट बार अध्यक्ष, महासचिव तथा समस्त कार्यकारिणी के अथक प्रयास के चलते सहारनपुर के वरिष्ठ डाक विभाग अधिकारी संजय वर्मा अपने साथियों के साथ सिविल कोर्ट बार भवन में पहुंचे ओर पोस्ट ऑफिस शाखा के लिए निर्धारित भवन आदि का निरीक्षण किया। 

डाक विभाग अधिकारी ने आश्वासन दिया कि उनके द्वारा शीघ्रातिशीघ्र डाकघर की स्थापना करा दी जायेगी तथा वैकलिप रूप से डाक सेवा हेतु एक काउन्टर की स्थापना शीघ्र कराई जायेगी। इस अवसर पर एडवोकेट ब्रजभूषण शर्मा, रणधीर सिंह, संजय वर्मा, दुल्हा मियां, बाबूराम, जयवीर सिंह, जय सिंह, स्वराज सिंह, जमाल साबरी, वरूण सिंघल, बलविन्द्र सिंह, सतीश चौधरी, राधेश्याम, नीरज सैनी, रतीश मोहन शर्मा, रविन्द्र सिंघल, शैलेन्द्र तिवारी, मोनिका, दुष्यंत, सौरभ जैन एवं समस्त कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post