पचास हजार के इनामी पूर्व बसपा एमएलसी इकबाल के विरूद्ध कुर्की नोटिस जारी



गौरव सिंघल, सहारनपुर। दुष्कर्म सहित कई मामलों में फरार चल रहे पचास हजार के इनामी पूर्व बसपा एमएलसी एवं खनन माफिया मोहम्मद इकबाल उर्फ बाल्ला के विरूद्ध पुलिस ने कुर्की की तैयारियां शुरू कर दी है। एसपी अभिषेक सिंह ने आज बताया कि थाना मिर्जापुर पुलिस ने इकबाल उर्फ बाल्ला के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई से पहले धारा 82 का नोटिस इकबाल बाल्ला के आवास और कार्य स्थल ग्लोकल यूनिवर्सिटी में चस्पा कर दिया है। इसी के साथ पुलिस ने मुनादी कर चेतावनी जारी की है कि यदि 30 दिन के भीतर इकबाल बाल्ला कोर्ट के सामने हाजिर नहीं होते हैं तो उनकी संपत्ती कुर्क कर ली जाएगी।

एसएसपी विपिन टाडा के मुताबिक चार महीने पहले इकबाल और उनके भाई महमूद अली तीन बेटों जावेद, अफजाल और अलीशान के खिलाफ हरियाणा के यमुना नगर क्षेत्र के एक महिला ने सामूहिक दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया था। उनके खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी की एक और भी रिपोर्ट दर्ज हुई थी जिसमें इकबाल के भाई महमूद अली और तीनों बेटों जेल में हैं। हाजी इकबाल उर्फ बाल्ला इन मामलों में फरार चल रहे हैं। डीआईजी सुधीर सिंह ने उनकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post