शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी गर्ल्स इंटर कॉलेज गांधी कॉलोनी के प्रांगण में स्पीक मैके के द्वारा शास्त्रीय नृत्य के अंतर्गत भरतनाट्यम नृत्य का का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंजलि गर्ग ने किया।
कलाकार शयोनी चक्रवर्ती द्वारा विभिन्न भाव भंगिमाओं द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया और कृष्ण की लीलाओं का मंचन किया और छात्राओं को भी विभिन्न मुद्राएं सिखाई। विद्यालय की प्रधानाचार्य मोनिका ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आरएम तिवारी, भावना सिंघल, राहुल सेन, सागर, अभिनव त्यागी, शायोनी के पति तन्मय और उनकी शिष्य दिधिता, राजेश कुमारी, सोहन पाल, सुनील शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक भगवानदास तागरा तथा प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा और कार्यक्रम में विद्यालय के संपूर्ण स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।