शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज श्रीराम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा जनपद स्तर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु पोस्टर, निबंध तथा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में सम्मिलित महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के प्रति विभिन्न चित्रांकन तथा लेख प्रस्तुत किए। जिसके उपरांत निर्णायक समिति के द्वारा प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ छात्रों का चयन किया गया। जिसमें लेखन प्रतियोगिता में श्रीराम कॉलेज के बायोसाइंस विभाग से अफ्फान कुरेशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की राधिका गर्ग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा चौधरी छोटूराम कॉलेज की अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही दूसरी ओर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चौधरी छोटू राम कॉलेज की श्रेया सिंह ने प्रथम स्थान, श्रीराम कॉलेज की तेजस्विनी सिंह ने द्वितीय स्थान तथा चौधरी छोटूराम कॉलेज की आयुषी धीमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त पोस्टर प्रतियोगिता में श्रीराम कॉलेज की कला विभाग से अनुराधा ने प्रथम स्थान, हिमांशी पाल ने द्वितीय स्थान तथा प्राची शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता का आयोजन सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता के जिला नोडल अधिकारी अंकित कुमार की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने बताया की हमने भारत सरकार द्वारा चलाए गए सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है।प्रतियोगिता में उपस्थित डॉ मनोज धीमान निदेशक, ललित कला विभाग ने छात्र -छात्राओं को बताया कि इस प्रतियोगिता में हम उन सभी सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत होते हैं, जिन्हें हमें अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है क्योंकि हम यह अच्छे से जानते है की सुरक्षा है तो कल है। प्रतियोगिता के संचालन में श्रीराम कॉलेज के आईक्यूएसी समन्वयक,डॉ विनीत कुमार शर्मा, ललित कला विभागाध्यक्षा रूपल मलिक, बिन्नु पुंडीर, अन्नु, प्रवक्ता रजनीकांत, रीना त्यागी, हिमांशी, मयंक सैनी, मीनाक्षी, वाणिज्य संकाय की प्रवक्ता पूजा चौधरी इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।