समाजसेवी अमित तायल ने किया स्पोर्ट डे का उद्घाटन

गौरव सिंघल, देवबंद। निकटवर्ती ग्राम दिवालहेडी में पहुंचे समाजसेवी अमित तायल ने स्पोर्ट डे का उद्घाटन करते हुए कहा कि सभी माता-पिता को बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ उत्तम संस्कार, देशभक्ति की भावना, ईश्वर पर आस्था और हमारी भारतीय संस्कृति सभ्यता को भी बताना चाहिए, ताकि बच्चों को देश के विषय में पता चल सके। 

उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रेम के साथ मिलकर रहना चाहिए और पढ़ाई को मन लगाकर करना चाहिए तभी वह बड़े अफसर बन सकेंगे। प्रधानाचार्य सचिन माहेश्वरी ने कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, शिक्षक शिल्पी सिंघल, पूनम वर्मा, मोनिका, आरती सहित समस्त स्टाॅफ व अभिभावक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post