गौरव सिंघल, सहारनपुर। एसएसपी डा. विपिन ताडा आज रामपुर मनिहारान पहुंचकर थाना दिवस के आयोजन में शामिल हुए और उसके पश्चात उन्होंने आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में पैदल गश्त कर बूथों का सत्यापन किया और आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। एसएसपी ताडा ने रामपुर मनिहारान कोतवाली प्रभारी विनय कुमार से इस बारे में विस्तार से बातचीत भी की और अधिकारी और कर्मचारीगण को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। एसएसपी डा विपिन ताडा ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए और शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव होने चाहिए।
एसएसपी ने रामपुर मनिहारान पहुंचकर आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों का जायज़ा लिया
byHavlesh Kumar Patel
-
0