शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज कें कम्प्यूटर संकाय में आज 5जी तकनीक व क्लाउड स्टोरेज पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता हैड ऑफ ट्रेनिंग एंड डवलपमेंट, परमटेल सॉल्यूशन्स गौरव स्वामी तथा विशेष वक्ता परमटेल सॉल्यूशन्स के टेलिकॉम प्रोफशनल परमीत कुमार मलिक रहे। उन्होने दूरसंचार उद्योग एवं उत्पादन के विकास, वर्तमान जीएसएम प्रौद्यौगिकियों का अवलोकन एवं भविष्य के 5जी प्र्रोद्यौगिकी से तुलना पर विशेष बल दिया, तथा जीएसएम पीढी 2जी, 3जी, 4जी तथा 5जी अनुप्रयोग परिदृश्य के बारे में विस्तार से बताया। गौरव स्वामी ने 5जी स्पेक्ट्रम अवलोकन का परिचय और 5जी के उपयोग हेतु किये गये अनुप्रयोग के बारे में गहनता पूर्वक जानकारी दी साथ ही साथ क्लाउड कम्प्यूटिंग की स्टोरेज संरचना, स्टोरेज डिवाइस के उपयोग तथा स्टोरेज प्रबंधन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता गौरव स्वामी वर्तमान में फ्रांस स्थित ऑरेंज कम्पनी में सीनियर स्टोरेज एसएमई के रूप में कार्यरत है और दुनिया के क्षेत्रों यूरोप और यूएसए के डाटा सेंटर की देखभाल कर रहेें है। डोमेन टेलिकॉम और आईटी में 11 वर्ष के अनुभव के साथ टेलिकॉम ट्रेनिंग और क्लाउड स्टोरेज का विषाल अनुभव भी है। कार्य के साथ साथ कैम्ब्रीज, ऑक्सफोर्ड आदि विश्व स्तरीय विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों एवं तकीनीकी विशेषज्ञ को समय-समय पर प्रशिक्षण प्रदान करते है।
इस अवसर पर कम्प्यूटर संकाय के डीन डॉ0 निशांत राठी ने बताया कि आने वाले समय में 5जी तथा क्लाउड कम्प्यूटिंग तेजी से उभरती हुई तकीनीक है, जिसके लिये विद्यार्थियों को अपने आपको तैयार करना चाहिए। उन्होने कहा कि आने वाले समय में इस तकनीक में अनेक रोजगार उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज जैसे उच्च गुणवत्ता वाले संस्थान समय समय पर भविष्य में भी ऐसी कार्यशाला आयोजित कराते रहेंगे।
बतौर मुख्य अतिथि श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये विद्यार्थियों को कार्यशाला की उपयोगिता का उल्लेख किया। अन्त में कॉलेज के निदेशक डा. अशोक कुमार तथा आईक्यूएसी के डीन डॉ0 विनीत कुमार ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यशाला में निशान्त राठी, नीतू सिंह, श्रीला पारिक, रिशु जैन, विश्वास कुमार, संजय कान्त त्यागी, अमित त्यागी, नीतिन त्यागी, प्रवीण कुमार, डा0 प्रमोद कुमार, हिमाशु होरा, सिंद्धांत गर्ग, अंकुर रोहेला, नवनीत चैहान, अनुपमा, शिखा, अजय कुमार, गुरमीत सैनी, राहुल गौतम, हंस कुमार, मनोज पुण्डीर, दिनेश यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।