गौरव सिंघल, सहारनपुर। भारत सरकार सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अधिकृत सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली में कॉमन सर्विस सेंटर संचालक, किसान भाई, इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि एवं सीएससी जिला समन्वयक अभिनन्दन ओझा द्वारा बाइक रैली निकाला गया।
बाइक रैली को कृषि सहायक आलोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आलोक कुमार द्वारा किसान भाइयों को जागरूक करने हेतु ग्रामीणों से आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि रवि मौसम 2022 की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा किसान भाई अपने फसलों की बीमा कराएं जिससे आपदाओं से फसलों की हुई क्षतिपूर्ति की भरपाई हो सकेगी एव किसान भाइयों की गाढ़ी कमाई को नुकसान होने से बचाया जा सकेगा। जिला समन्वयक अभिनंदन ओझा ने बताया कि इस योजना में किसानों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 है। प्रधानमंत्री फसल बीमा हेतु किसान ज्यादा से ज्यादा अपना पंजीकरण कराएं एवं कामन सर्विस सेंटर का पंजीकरण कराने हेतु सहयोग ले। बाइक रैली नागल ब्लाक से होकर खजूर वाला गांव पर जाकर समाप्त हुई।