शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में पुरातन छात्रा सम्मेलन आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में पुरातन छात्रा सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की अधिसंख्य  छात्राएं सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम का शुभारंम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन पुरातन छात्रा सम्मेलन प्रभारी हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो0 (डॉ0) सुधा रानी सिंह द्वारा किया गया।

सम्मेलन में' छात्राओं ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव सभी के साथ साझा किए तथा सुखद स्मृतियों के साथ परमानन्द का अनुभव करते हुए प्राध्यापकों के सहयोगी एवं आत्मिक व्यवहार की  सराहना की साथ ही महाविद्यालय में हुए परिवर्तन विकास एवं उपलब्धियों की भी चर्चा की। कुछ छात्राओं ने कहा कि वे अपने आपको पुरातन मानती ही नहीं है, उन्होंने अपने आपको कभी कालेज से अलग नहीं माना। छात्राओं ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए इनसे हमें एक दूसरे से मिलने तथा अपने अनुभव साझा करने का अवसर मिलता है और हम महाविद्यालय से भी जुड़ाव महसूस करते हैं। पुरातन छात्रा सम्मेलन प्रभारी डॉ0 सुधारानी सिंह ने छात्राओं को बताया कि वे कॉलेज की वेबसाइट से जुड़कर  कॉलेज में होने वाली गतिविधियों एवं रोजगार प्रकोष्ठ संबंधी जानकारी भी प्राप्त कर सकती हैं। 
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) अंजू सिंह ने छात्राओं का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि पुरातन छात्राएं महाविद्यालय की महत्वपूर्ण कड़ी होती है जो महाविद्यालय को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने छात्राओं को नैक मूयांकन तथा आगामी सम्मेलन में आने हेतु आमंत्रित भी किया साथ ही यह भी कहा कि वे आगे भी अपना संपर्क महाविद्यालय से बनाए रखेंगी। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में प्रोफ़ेसर भारती दीक्षित, प्रोफ़ेसर मोनिका चौधरी, प्रोफ़ेसर मंजू रानी, डॉ0 नीता सक्सेना, डॉ0 मनीषा भूषण, डॉ0 शाहिदा परवीन डॉ0 ॠचा राणा तथा डॉ0 गौरव आदि मुख्य रूप से मोजूद रहे।
Comments