शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट न्यायपीठ डॉ. राजीव कुमार ने आदर्श बाल गृह (0 से 10 वर्ष की आयु के देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों हेतु आवासीय संस्था) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां आवासीय व्यवस्था, रसोई घर एवं आवासित बच्चों के स्वास्थ्य के विषय मे जानकारी की।
डॉ. राजीव कुमार ने सर्दियों के मौसम को देखते हुए बच्चों के लिए गर्म कपडों की व्यवस्था व आवासित बच्चों के मच्छरों से बचाव के उपायों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रबंधक व रसोइया को निर्देशित किया कि सर्दी के मौसम में बच्चों को गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाए तथा बासी भोजन या जंक फूड, फास्ट फूड आदि बिलकुल भी न दिया जाए। इस अवसर पर संस्था अधीक्षक रेणु रानी, विधि सलाहकार अशोक शर्मा, प्रबंधक मितलेश शर्मा व सह आंकड़ा प्रविष्टि प्रचालक मो.आरिफ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बता दें कि आदर्श बाल गृह मे 05 बच्चे आवासीत है। 1 बच्चे के हाथ में जख्म था, जिसका उपचार करवाने के लिए संस्था प्रभारी को निर्देशित किया गया था। अधीक्षक रेणु रानी वर्तमान में उक्त बच्चे का उपचार वर्धमान हॉस्पिटल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि बच्चे के हाथ का जख्म धीरे धीरे भर रहा है।