शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। जेईई मेन 2023 की तारीखों की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है। स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए लाखों इंजीनियरिंग उम्मीदवारों को एनटीए जेईई मेन 2023 अधिसूचना का इंतजार है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अधिकारी ने पिछले सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि जेईई मेन 2023 की तारीखों की घोषणा इसी सप्ताह की जाएगी। जेईई मेन्स 2023 परीक्षा पेपर 1, या बीई और बीटेक पेपर, और पेपर 2, या बीएआरच और बीप्लानिंग पेपर के लिए आयोजित की जाएगी।
आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और nta.nic.in जेईई मेन 2023 की तारीखों के साथ जेईई मेन पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की मेजबानी करेगी।