ट्रक ने फैक्ट्री के गार्ड और दो कर्मचारियों को कुचला, तीनों की मौत

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद में आज ही सडक सुरक्षा अभियान की शुरूआत हुई है और आज ही एक बडे सडक हादसे में तीन लोगों की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। चालक ट्रक को मौके पर पहुंचकर फरार हो गया।   यह सडक हादसा थाना गागलहेडी क्षेत्र में हुआ। थानाध्यक्ष सुनील नेगी ने बताया कि  सहारनपुर की ओर से ट्रक भगवानपुर की ओर जा रहा था। पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक को झपकी आ गई। बेकाबू ट्रक चालक ने गांव बेहडी गुर्जर के पास दो बाइकों पर सवार 52 वर्षीय भोपाल सिंह पुत्र सक्कूराम निवासी ग्राम भाभरी और 48 वर्षीय सुशील कुमार पुत्र नेतराम निवासी हनुमान नगर कोतवाली देहात और कोका कोली कंपनी के बाहर खडे गार्ड 55 वर्षीय ओमकार पुत्र सुमेरचंद निवासी गांव बुंड्डाखेडी अहीर को कुचल दिया। बाइक सवार दोनो लोगों की मौके पर मौत हो गई। गार्ड ओमकार की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने तीनो शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया। 

सुनील नेगी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक नंबर एचआर 63 डी4765 को अपने कब्जे में ले लिया। थाना गागलहेडी में आईपीसी की धारा 279/304 ए 338 और 427 में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post