गौरव सिंघल, सहारनपुर। बिहारीगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव शेरपुर खानाजादपुर निवासी एक ग्रामीण ने संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के जंगल में जाकर आज सुबह पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली। मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि मृतक का परिवारिक विवाद चल रहा था।संभवत इसी कारण उसने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिहारीगढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में सीओ बेहट भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना का स्थलीय निरीक्षण किया, मामले की जांच पड़ताल जारी है।