शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज आॅफ काॅमर्स में आज आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में काॅमर्स एजुकेशन डे के अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में काॅमर्स संकायों के छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखकर विभिन्न पुरूस्कार प्राप्त किये। प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डा0 रवि अग्रवाल, मानविकी संकाय की विभागध्यक्ष एकता मित्तल, आईक्यूएसी समन्वयक डा0 सौरभ जैन, व गृहविज्ञान संकाय की विभागाध्यक्ष नीतु गुप्ता द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डा0 रवि अग्रवाल ने काॅमर्स एजुकेशन डे मनाये जाने के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने काॅमर्स के महत्व की विस्तार से व्याख्या की। इस अवसर पर बीकाॅम व एमकाॅम के छात्र-छात्राओं के लिए रोल आॅफ डिजिटल मीडिया, लाईफ आॅफ एन एन्टरप्रेन्योर, इश्यू दैट माॅडन बिजनेस अवर फेसिंग, इफैक्ट रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम, बैरियर टू इफैक्ट कम्यूनिकेशन विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अर्पित कौशिक प्रथम, आरिज द्वितीय व अक्षरा पुण्डीर तृतीय तथा मिसकत व रोहन गुप्ता ने सांवत्ना पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संचालन मानसी अरोरा ने किया। निर्णायक की भूमिका एकता मित्तल व नीतु गुप्ता रही।
प्रतियोगिता के समापन पर प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने सभी प्रतिभागियों के इस प्रयास की सरहाना की ओर इस तरह की प्रतियोगिताओ में बढ-चढकर प्रतिभाग करने का आहवान किया, जिससे वे अपने व्यक्तित्व का विकास कर सके। कार्यक्रम में डा0 नवनीत वर्मा, डा0 अतुल वर्मा, डा0 सुरेश चन्द शुक्ला, डा0 रिंकु एस गोयल, प्रशान्त शर्मा, डा0 जगमोहन सिंह जोदान, अमन वर्मा, नुपुर अरोरा, प्राची चैधरी, डा0 मौ0 नदीम, पूजा दीक्षित, कमर रजा, कृष्ण कुमार, संकेत जैन आदि का योगदान रहा।