मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया फसल अवशेष प्रबंद्धन योजना के प्रचार वाहन को रवाना

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर मुख्य विकास अधिकारी सन्दीप भागिया ने फसल अवशेष प्रबंद्धन योजना अंतर्गत प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया प्रचार वाहन जनपद के समस्त तहसील व विकास खंड के ग्रामो में प्रचार करेगा, ताकि किसान फसल अबशेष न जलाएँ व फसल अवशेषों से खाद बनाएं 

मुख्य विकास अधिकारी सन्दीप भागिया ने कहा कि किसान इसके प्रति जागरूक हों। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण से भी निजात मिलेगी, साथ ही भूमि की उर्वरा शक्ति भी संरक्षित रहेगी। प्रचार वाहन को रवाना करते समय मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि वाहन उन क्षेत्रों में ज्यादा चलाया जाए, जहां गत वर्ष फसल अबशेष जलाने की घटनाएं अधिक हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन की प्रगति भी ली जाए कि प्रचार वाहन किस किस क्षेत्र में चला उन्होंने कहा कि निगरानी की जाय इसके साथ ही सभी सम्बन्धित क्षेत्रीय कर्मचारी भी अपने अपने क्षेत्र में मोबाइल रहकर किसानों को जागरूक करें उन्होंने कहा कि वेस्ट डीकम्पोज़र का वितरण के साथ साथ कर्मचारी इसका प्रदर्शन भी करके किसानों को दिखाएं। उन्होंने कहा कि कोई घटना फसल अबशेष जलाने की यदि किसी कर्मचारी के क्षेत्र में घटित होगी तो सम्बन्धित कर्मचारी की जिमेदारी निर्धारित की जाएगी।

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक आरपी चौधरी, जिला कृषि अधिकारी जसवीर तेवतिया, आत्मा योजना प्रभारी प्रभात मालिक, धीरज सहरावत व अनेको कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments