शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उप क्रीडाधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 24 नवम्बर 2022 से 01 दिसम्बर 2022 तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम,बाराबंकी में किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता हेतु जिला स्तर पर आज 18 नवम्बर को जूनियर बालिका फुटबाल चयन करा लिया गया है, जिसमें प्रशिक्षार्थियो ने प्रतिभाग किया। उक्त खेल का मण्डलीय चयन 19 नवम्बर को आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर वेदांशी चौधरी, नूहा, वंशिका राठी, देवान्शी, नव्या गिरी, काकुल, दीपाली रानी व सिमरन पुन्डीर खिलाडियो का चयन किया गया है। उक्त चयन में उपक्रीडाधिकारी हरफूल सिंह, जिला फुटबाल संघ के सचिव जावेद अंसारी, रेनू रानी आदि उपस्थित रहे।