बाॅलीवुड में अपनी पहचान बनाने में सफल रही साएशा भसीन खान

संजय शर्मा ‘‘राज’’, मुम्बई। ग्लैमरस व बहुमुखी प्रतिभा की धनी अभिनेत्री साएशा भसीन खान द्वारा बतौर मुख्य नायिका अभिनीत बॉलीवुड फिल्म ए मॉर्निंग इन कश्मीर कह शूटिंग पूरी हो गई है। यह फिल्म अगले वर्ष रिलीज होगी। अभिनेत्री साएशा भसीन खान ने अब पेपरस्टोन प्रोडक्शंस के साथ भी एक नई फिल्म साइन की है, जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। 
साएशा भसीन खान मैक्स प्लेयर के लिए वेब सीरीज अवफुल नाईट कर चुकी है, जिसमें उनका तृष्णा का कैरेक्टर लोगों ने काफी पसंद किया था। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही साउथ की एक फिल्म भी साइन कर सकती है। साएशा इससे पहले प्रीत धालीवाल के अल्बम मिन्ना मिन्ना व वाइन अरोड़ा के साथ बंजा तू बंदा जैसी कई अल्बम में काम कर चुकी है। वे कई विज्ञापन फिल्मों में मॉडलिंग कर चुकी हैं। 
अभिनेत्री साएशा खान कहती है कि मैं अच्छा व पॉवरफुल भूमिका करना चाहती हूँ। उन्होंने कहा कि मैं जल्दी में नहीं हूं कि जो भी रोल मिले वह कर लूँ। उनका कहना है कि मैं अच्छी स्क्रीप्ट व अच्छे निर्माता व निर्देशक के साथ काम करना चाहती हूं। उनका मानना है कि भले ही कम काम करें, लेकिन जो भी काम करें, वह लोगों को पसंद आये और मुझे रोल करके संतुष्टि मिले। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे रोल करना चाहती हूँ।
साएशा का कहना है कि मेरे माता-पिता को मेरे टैलेंट पर काफी भरोसा है। वे हमेशा मेरा सपोर्ट करते है। उनका कहना है कि ऐसे माता पिता सबको मिले।

Post a Comment

Previous Post Next Post