श्रीराम कॉलेज में एमकाम द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में तीनों शीर्ष स्थान पर छात्राओं ने कब्जा

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा एमकाम द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमें श्रीराम कॉलेज की छात्राओं ने तीनों शीर्ष स्थान पर अपना कब्जा किया। एमकाम सत्र 2020-22 द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षाफल में उत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। 

घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार एमकाम सत्र 2020-22 के द्वितीय वर्ष में आयुषी बंसल ने 83.43 प्रतिशत अंको से प्रथम स्थान, शीबा ने 82.57 प्रतिशत अंको से द्वितीय स्थान तथा सिद्वि रानी ने 80.43 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान, निक्की 80.29 ने चतुर्थ और ईशा चौधरी ने 79.50 प्राप्त कर पॉचवा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। 

समस्त छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के शिक्षकगणों की कड़ी मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद और परिजनों की शुभकामनाओं को दिया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किये गये एमकाम द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यार्थियों ने अपनी सफलता के लिये महाविद्यालय के शैक्षिक वातावरण, सुविधाओं व पुस्तकालय तथा शिक्षकों द्वारा दिये गये उचित मार्गदर्शन को बताया।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनायें तथा आशीर्वाद प्रदान किया तथा कहा कि विद्यार्थियों को कडी मेहनत और लगन से परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिये क्योकि सही दिशा और कडी मेहनत तथा योजना बद्ध तरीके से की गई पढाई परीक्षा में अवश्य ही सफलता दिलाती है।
श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिये आशीवार्द देते हुये कहा कि छात्राओं की सफलता उनकी पढाई के प्रति लगन व कड़ी मेहनत का परिणाम है।

डीन मैनेजमेंट पंकज शर्मा तथा श्रीराम कॉलेज के आईक्यूएसी के समन्वयक डा0 विनीत शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज़वल भविष्य की कामना की। विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ मित्तल ने सभी विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करने पर शुभकामनायें दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विभाग के सभी प्रवक्तागण डा0 एमएस खान, मुकेश कुमार, पुजा चौधरी, पुनम शर्मा, गरिमा सिंह, श्वेता गर्ग, नैना बंसल, ईशिता गुप्ता, जैबा ताहिर, सौफिया राणा, अनिका एवं प्रतिशा पॅवार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।  

Post a Comment

Previous Post Next Post