चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज

गौरव सिंघल, देवबंद। अदालत के आदेश पर पुलिस ने गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप करने व जान से मारने का प्रयास किए जाने के आरोप में महिला के पति सहित चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने एसीजेएम के यहां वाद दायर कर बताया था कि वर्ष 2021 में उसकी शादी जनपद मुजफ्फरनगर के खालापार में हुई थी।
आरोप है कि शादी के बाद ससुरालिए उस पर अनैतिक कार्य करने का दबाव बनाने लगे। विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इस दौरान वह तीन माह की गर्भवती हो गई। महिला का आरोप है कि 2 अगस्त को वह अपने घर आ गई। जिसके बाद 16 अगस्त को पति अपने तीन दोस्तों के साथ उसे लेने आया तथा कार द्वारा उसे बड़गांव की ओर ले गए। जहां उन्होंने रास्ते में एक खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जान से मारने की नीयत से पति ने उसका गला दबाया और उसे मरा समझ कर फरार हो गए। बाद में उसने राहगीरों से मदद मांगी और परिजनों को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने अदालत के आदेश पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post