गौरव सिंघल, देवबंद। एसडीएम संजीव कुमार ने आज देवबंद के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम संजीव कुमार ने मंदिर परिसर के आसपास अवस्थाओं को देखकर नाराजगी व्यक्ति की। नगरपालिका के आला अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और खराब बड़ी पानी की टंकी को ठीक करने में जुट गए।
एसडीएम ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान मंदिर के श्रद्धालुओं व अन्य लोगों ने एसडीएम संजीव कुमार को बताया कि मंदिर परिसर में सड़कें खराब हो चुकी हैं, पेयजल की व्यवस्था बिल्कुल समाप्त हो चुकी है, सुबह बजे से पहले मंदिर परिसर में पानी नहीं पहुंचता है। इतना ही नहीं दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी पेयजल की व्यवस्था खराब हो चुकी है। जिसके चलते मंदिर परिसर में लगे वाटर टैंक और अन्य पेय जल के संसाधन भी खराब पड़े हैं। इसके बाद एसडीएम संजीव कुमार ने मौके पर नगरपालिका की टीम को बुलाया और तत्काल पानी की समस्या दूर करने के आदेश दिए।
एसडीएम ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी अपने कर्तव्य को समझें और जनता के हित में कार्य करें। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया जल्द ही विद्युत पेयजल और अन्य समस्याओं का निस्तारण करा दिया जाएगा। इस दौरान एसडीएम संजीव कुमार द्वारा मां बाला सुंदरी देवी मंदिर पहुंचकर मां के दर्शन किए।