बागपत की प्रथम जिला पंचायत परिषद अध्यक्ष शकुन यादव की जयंती पर हजारों ने दी श्रद्धांजली

विवेक जैन, बागपत। सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभयवीर यादव की माता व जनपद बागपत की प्रथम जिला पंचायत परिषद की अध्यक्ष शकुन यादव की उनके बालैनी स्थित शकुन शक्ति फार्म हाउस पर जयंती मनाई गई। जयंती कार्यक्रम में क्षेत्र की अनेकों जानी-मानी हस्तियां पहुंची और उन्होंने शकुन यादव जी के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर एक हवन का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सामूहिक रूप से हवनकुंड में आहूतियां डाली। तत्पश्चात शांति पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने परम पिता परमेश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उसके बाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें शकुन यादव के समाजहित में व बागपत जनपद के लिये कराये गये विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराया गया। 

वक्ताओं ने बताया कि वर्ष 1997 में जनपद बागपत बनने के बाद वर्ष 1998 में हुए जिला पंचायत चुनाव में शकुन यादव पत्नी अनिल यादव बागपत जिला पंचायत की पहली अध्यक्ष निर्वाचित हुई थी। उन्होंने अपने कार्यकाल में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य कराये और जनपद बागपत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वह हर समय बागपत जनपद के विकास के लिए चिंतित रही। समाज के हर व्यक्ति के लिए उनके द्वार चौबीस घंटे खुले रहे। कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर जिस भी वक्त आया उन्होंने उनकी समस्या का तभी समाधान किया। कभी किसी व्यक्ति को निराश नहीं होने दिया। उन्होंने सम्पूर्ण जीवन जरूरतमंद लोगों की सहायता की। उनके मिलनसार व्यवहार ने हर किसी पर अमिट छाप छोड़ी। 

बता दें कि शकुन यादव को बागपत ही नही, वरन प्रदेश भर में महिला सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण माना जाता है। उनके जनपद बागपत के विकास में दिये गये योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। इसके उपरान्त सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। उनके पुत्र अभयवीर यादव ने अपनी माता के जयंती कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का आभार जताया।



Comments