शि.वा.ब्यूरो, खतौली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कोविड-19 टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विक्रम सैनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक विक्रम सैनी व मंडल अध्यक्ष अमित जैन ने कहा कि कोविड-19के समय में पूरे देश में सभी वर्गों को बिना भेदभाव के कोविड की डोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुफ्त में उपलब्ध कराई गई। उन्होंने सभी व्यक्तियों से बूस्टर डोज लगवाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कोविड-19 की बीमारी बहुत घातक है, अतः सभी लोगों को बूस्टर डोज अवश्य ही लगवानी चाहिए।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अमित जैन,' पूर्व जिला मंत्री मदन छाबड़ा, सुमित रहेजा, मनोज सैनी, मोनू मंगवानी, अनुज शेरावत, बबलू मोतला, अमित त्यागी, डॉक्टर हबीब, विनोद राजपूत, कंवर सैन जैन, राजू उपाध्याय, सुरेंद्र उपाध्याय, नितिन त्यागी, सुधीश पुंडीर, भावेश गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।