शि.वा.ब्यूरो, (आगर) मालवा। छावनी नाका स्थित अंबेडकर भवन में प्रधानमंत्री कौशल प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा आयोजित पुस्तक यात्रा समारोह में डॉ दशरथ मसानिया रचित वनमाली चालीसा का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर पुस्तक यात्रा के प्रभारी शुभम् चतुर्वेदी, अभिजीत चौबे, साहित्यकार प्रहलाद सिंह चौहान,श्रीमती रचना नंदिनी सक्सेना, शानदार शरद बंसिया, चौथमल जैन, डॉ अश्विनी चौहान, नागराज जादम भी थे।
डॉ. मसानिया ने चालीसा पाठ कर बताया कि इस चालीसा में साहित्यकार शिक्षक स्व जगन्नाथ चौबे वनमाली तथा रविन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति डॉ संतोष चौबे द्वारा किए जा रहे साहित्यिक उपल्ब्धधियों का संक्षिप्त वर्णन किया है। कार्यक्रम का संचालन कौशल प्रशिक्षण केन्द्र के संयोजक दीपक पाटीदार तथा जगदीश सिंदल ने आभार व्यक्त किया।