अय्याशी के अड्डे बनते जा रहे पहाड़ की जमीन पर बनते जा रहे रिसोर्ट, धर्म चंद्र पोद्दार ने की जांच की मांग

शि.वा.ब्यूरो, जमशेदपुर (झारखण्ड)। अंतर्राष्ट्रीय संगठन भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने कहा है कि तेजी से बिकती हुई पहाड़ की जमीन और उस पर राज्य और राज्य से बाहर के लोगों के रोजाना नए बनते हुए रिसोर्ट, पर्यटकों की संख्या में होने वाली बढ़ोतरी, यह दिखाता है कि अगर उत्तराखंड के लोगों और सरकार ने इसे सही से हैंडल नहीं किया, तो आगे आने वाले समय में स्थिति बहुत ज्यादा विकट हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह रिसोर्ट अय्याशी के अड्डे बनते जा रहे हैं। पौड़ी गढ़वाल की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड इसका साक्षी है। उन्होंने कहा कि यह जघन्य हत्याकांड उत्तराखंड के इतिहास में अपनी तरह का पहला बर्बर कांड है।

धर्म चंद्र पोद्दार ने आज रविवार को ट्वीट कर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री एवं उत्तराखंड के टूरिज्म डिपार्टमेंट से मांग करते हुए कहा है कि उत्तराखंड में हरिद्वार एवं ऋषिकेश के क्षेत्र में नदियों के किनारे रिसोर्ट बनाकर वहां अय्याशी का खेल खूब हो रहा है। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड इसका साक्षी है। उन्होंने कहा कि इन सारे रिसोर्ट की जांच हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post