सेवानिवृत्त होने पर डाकघर के पोस्टमास्टर अशोक शर्मा को विदाई दी

  

विवेक जैन, बागपत। नगर के मेरठ रोड स्थित वात्सायन पैलेस में गुरुवार की रात को एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बागपत डाकघर के पोस्टमास्टर अशोक कुमार शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें विदाई दी गई। अशोक कुमार शर्मा भारतीय डाक विभाग से 40 वर्ष 3 माह 12 दिन की अपनी अविस्मरणीय सेवा देने के उपरांत सेवानिवृत्त हुए है। 
वह भारतीय डाक विभाग में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न पदों पर रहे और उनका कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा। उनका जन्म गांव खेड़की के एक संयुक्त परिवार में वर्ष 1962 में हुआ। प्रथम शिक्षा गांव के प्राइमरी स्कूल में की और उसके बाद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा सपनावत के इंटर कॉलेज से की, जो आज बुलंदशहर जिले के एक गांव में है। बीएससी की शिक्षा बड़ौत के जनता वैदिक डिग्री कॉलेज से की। 
उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई के दौरान ही डाक विभाग में नौकरी प्राप्त कर ली। अपने सेवाकाल के दौरान अशोक शर्मा जहां- जहां भी रहे, वही उन्होंने अपने कुशल व्यवहार व मृदु भाषा से सभी लोगों को अपना बना लिया। वह सभी लोगों के हितेषी रहे। संचालन योगेश वर्मा उप डाकपाल नई मंडी डाकघर बड़ौत ने किया। 
इस मौके पर प्रवर अधीक्षक डाकघर जनार्दन शर्मा, प्रवर अधीक्षक डाकघर अनुराग निखारे, प्रवर अधीक्षक डाकघर वीर सिंह, सेवानिवृत्त सीनियर पोस्टमास्टर ओमवीर सिंह, समाज सेवी राजपाल शर्मा वात्सायन, पूर्व प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा, वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, प्रधान खेड़की आशीष शर्मा, मनोहर आदि थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post