अभिषेक जैन, मुजफ्फरनगर। श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर मुनीम कॉलोनी में दशलक्षण महापर्व धूमधाम से मनाया गया आज रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामूहिक रूप से प्रभु भक्ति एवं नृत्य किया गया, जिसमें मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ साथ उपस्थित सभी ने प्रभु का गुणगान एवं भक्ति भाव से नृत्य किया।
इस अवसर पर आयोजित एक प्रतियोगिता में 108 बार श्री शांतिनाथ भगवान की जय लिखकर सजाकर लाना था, जिसमें बहुत ही सुंदर सुंदर प्रस्तुति पर मॉडल यहां पर लाए गए। उनमें से टॉप फाइव पुरस्कार एवं 10 अच्छी प्रविष्टि निकाली गई। मंदिर कमेटी के मंत्री जितेंद्र जैन टोनी, मुख्य संयोजक सुनील जैन दवाई वालों ने, अमित जैन, संजय जैन एल्युमिनियम, नवनीत जैन, स्वदेश जैन अलवर, प्रेमचंद जैन, विपिन जैन गद्दे वालों आदि ने प्रभु भक्ति में लीन होकर बड़े भाव से नृत्य किया सह संयोजक विभोर जैन, अभिषेक जैन, नितेश जैन एवं सतीश चंद जैन हाइडिल और वहा उपस्थित सभी ने भक्ति नृत्य करके धर्म लाभ प्राप्त किया। वार्ड मेंबर हमारे भाई प्रियांशु जैन ने भी सभी के साथ भक्ति गुणगान किया।