स्कूली बच्चों ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

  गौरव सिंघल, सहारनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा गांधी पार्क मैदान में  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित तथा केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक प्रदर्शनी का अवलोकन जनपदवासियों एवं छात्र छात्राओं द्वारा निरंतर किया जा रहा है। 

आज प्रदर्शनी का अवलोकन करने वालों में जनसामान्य के अतिरिक्त स्कूली छात्र-छात्राएं भी शामिल थी। राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज, आर्य कन्या इण्टर कॉलेज, राजकीय इण्टर कॉलेज, एस0डी0इण्टर कॉलेज, सेठ बलदेव दास बाजोरिया इण्टर कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी को देखा। प्रदर्शनी देखने के बाद वार्ता के क्रम में उन्होने बताया कि यह बहुद प्रेरणादायक थी तथा माननीय प्रधानमंत्री जी के जीवन संघर्षों को देखकर सीख मिली है।

जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता ने अवगत कराया कि प्रदर्शनी देखने के बाद छात्रों का उत्साह देखने लायक था। इसमें से छात्रों की आपसी वार्ता के क्रम में यह सुनने को मिला कि एक दिन मैं भी प्रधानमंत्री बनूंगा। अन्य छात्र छात्राओं ने भी अपनी इच्छा कुछ इसी प्रकार की बतायी एवं इस प्रदर्शनी में बच्चों के बीच सैल्फी लेने की होड सी लग गयी। 

प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी के बचपन के साहसिक कार्यों से लेकर उनके द्वारा किये गये संघर्षों एवं परिवार से मिले संस्कारों तथा देशभक्ति पर आधारित विचारों को लेकर चित्र प्रदर्शित किये गये। इसके साथ साथ किसान, युवाओं, रोजगार सृजन, देश की संस्कृति, जितना उंचा कद उतनी विशाल प्रतिमा,  मोदी के साथ दुनिया योग पथ पर, वर्तमान में चल रही कल्याणकारी योजनाओं इत्यादि को प्रदर्शित किया गया है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post