कर नहीं चुकाने पर कई दुकानें और गोदाम सील, नगर निगम की कार्रवाई से मचा हड़कंप

  

गौरव सिंघल, सहारनपुर। कर नहीं चुकाने पर आज नगर निगम ने कई दुकानों और गोदामों को सील कर दिया। इस दौरान कर के बकाएदारों में हड़कंप मचा रहा। विभाग ने कार्रवाई से बचने के लिए नगर वासियों से कर जमा कराने की अपील  की है। 
नगरायुक्त गजल भारद्वाज के नेतृत्व में नगर निगम ने महानगर के घंटाघर, आजाद कॉलोनी, बेहट रोड व खान आलमपुरा में कर बकाएदारों से वसूली के लिए अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि जिन बकायादारों ने कर जमा नहीं कराया, उनकी दुकानें व गोदाम आदि सील किए गए है। सबसे बड़ी कार्रवाई अंबाला रोड घंटाघर क्षेत्र में की गई, जहां आठ दुकानें व चार गोदाम सील किए गए। सभी दुकानें एवं गोदाम एक ही स्वामी के है। उन्होंने बताया कि जनपद में नगर निगम का गृह कर वसूली के लिए अभियान चल रहा है। 
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चौधरी ने बताया कि उक्त बकाएदार पर 5.29 लाख रुपये का कर बकाया है। बार-बार नोटिस देने के बाद भी टैक्स जमा नहीं करने पर दुकानें व गोदाम सील करने की कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त आजाद कॉलोनी में भी एक दुकान सील की गई है। रवीश चौधरी ने बताया कि बेहट रोड, आजाद कॉलोनी, बेरीबाग, खानआलमपुरा आदि क्षेत्रों में अनेक बकाएदारों से चेक व नगदी के रूप में करीब दस लाख रुपये कर की वसूली की गई है। 
टीम में सुरेंद्र सिंह, आरआई लोकेश, मनीष, शमशाद, अजय वशिष्ठ, अहमद रजा तथा प्रवर्तन दल से प्यार सिंह, रणदीप, प्रदीप, जगपाल, नवाबुद्दीन आदि शामिल रहे।
Comments