कीटनाशक रसायन की दुकान से लाखों रुपये की कीमत का सामान चुराया

गौरव सिंघल, सहारनपुर। चोर मल्हीपुर रोड पर  स्थित एक कीटनाशक रसायन की दुकान को निशाना बनाते हुए वहां से  करीब सात लाख रुपये की कीमत का सामान चोरी कर ले गए। सूचना के बाद कोतवाली सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी।

जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के गांव जंधेड़ी निवासी अमरनाथ खटाना की मल्हीपुर रोड पर कीटनाशक रसायन की दुकान है। अमरनाथ बीती रात अपनी दुकान बंद करके चले गए। सुबह उन्हें पता चला कि दुकान के शटर को चोरों ने गैस कटर से काट रखा है। पता लगने पर दुकानदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकान का शटर खोलकर देखा तो अंदर रखी महंगे कीटनाशक की बड़ी संख्या में शीशियां गायब मिली। चोर करीब सात लाख रुपये कीमत का कीटनाशक रसायन चोरी कर ले गए। 
सूचना पर कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंतुरा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने चोरों की शिनाख्त के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखी, लेकिन चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जल्द चोरों को पकड़कर वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post