बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत, बुजुर्ग घायल

गौरव सिंघल, देवबंद। कोतवाली क्षेत्र के गांव तल्हेड़ी बुज़ुर्ग में दो बाइकों की आमने- सामने की भिड़ंत में दो चचेरे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। 

जानकारी के अनुसार  तल्हेड़ी बुज़ुर्ग गांव में हुलासगढ़ मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में 9 वर्षीय उस्मान पुत्र अब्दुल रहमान और 18 वर्षीय नौशाद पुत्र अब्दुल करीम निवासी तल्हेड़ी बुज़ुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइकों की चपेट में आकर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बुजुर्ग को उपचार के लिए देवबंद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार नौशाद अपने चचेरे भाई उस्मान के साथ बाइक द्वारा हुलासगढ़ से वापस अपने गांव लौट रहा था। जब वह शमशान घाट के निकट पहुंचे तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार से उनकी आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों भाई सड़क पर गिर गए और उनके सर में गंभीर चोटें लगने से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई, जबकि बाइकों की चपेट में आकर पैदल खेत से गांव तल्हेड़ी बुजुर्ग लौट रहा बुजुर्ग व्यक्ति कलुआ उर्फ अब्बास  (69) गंभीर रूप से घायल हो गया। 

जानकारी के अनुसार दूसरी बाइक सवार खेत में गिर गया था और वहां से वह फरार हो गया। सूचना मिलते ही ग्रामीण व परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों मृतकों को गांव ले आए, जबकि घायल बुजुर्ग कलुआ को उपचार के लिए देवबंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक व बालक की मौत से तल्हेड़ी बुजुर्ग गांव में कोहराम मचा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिवार की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post