ओसीडी यूपी के प्रदेश महामंत्री सुभाष चौहान नेऑनलाइन दवा व्यापार को बताया खतरा

शि.वा.ब्यूरो, हाथरस जिला कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन हाथरस के तत्वाधान मैं एक शैक्षणिक कार्यशाला एनडीपीएस एक्ट नारकोटिक्स का आयोजन राधा कृष्ण भवन पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ओसीडी यूपी अध्यक्ष दाऊ दयाल शर्माने की, जिसमें मुख्य अतिथि सुभाष चौहान ओसीडी यूपी प्रदेश महामंत्री रहे कार्यशाला में मुख्य वक्ता असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ पूरन चंद और औषधि निरीक्षक दीपक कुमार रहे। शैक्षणिक कार्यशाला में लगभग 400 कैमिस्ट साथियों ने भाग लिया। 

असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर ने सभी कैमिस्ट से सरकार के द्वारा चलाई गई नीतियों को निर्देशानुसार चलने का आग्रह किया उन्होंने सभी से बिल से माल खरीदने और बेचने का भी आग्रह किया उन्होंने कहा कि फॉर्म 35 के नाम पर किसी कैमिस्ट का शोषण नहीं होने दिया जाएगा प्रदेश महामंत्री सुभाष चौहान ने कहां कि ऑनलाइन की समस्या सबसे बड़ी समस्या है, इसके लिए समस्त दवा व्यापारियों को एकजुट होकर विरोध करना चाहिए उन्होंने कहा कि सभी साथियों को अपने जनप्रतिनिधियों/सांसद को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा कर विरोध दर्ज कराना चाहिए 

इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने अपनें अपने विचार व्यक्त किए कार्यशाला में प्रमोद मित्तल, ओपीआहूजा, गजनफर, राजदेव त्यागी, रजनीश कौशल आदि प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post