रालोद सदस्यता अभियान शुरू किया

गौरव सिंघल, देवबंद। राष्ट्रीय लोकदल ने देवबन्द विधानसभा सीट पर सदस्यता अभियान शुरू कर नए सदस्यों को पार्टी में शामिल किया। जिलाध्यक्ष राव कैसर ने सदस्यता अभियान के देवबन्द विधानसभा प्रभारी सलीम ख्वाजा के आवास पर राष्ट्रीय लोकदल के सदस्यता अभियान के तहत नए सदस्यों को पार्टी में शामिल कर देवबंद में इस अभियान की शुरूआत कर दी। 

राव कैसर ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल पूरे उत्तर प्रदेश में सदस्यता अभियान चल रहा है। इसी क्रम में आज देवबन्द में सलीम ख्वाजा के आवास पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की और इसी के साथ निकाय चुनाव की तैयारी भी करते हुए ज़िले में पांच निकायों देवबन्द, गंगोह, बेहट, रामपुर मनिहारान और अंबेहटा पीर में अपना दावा पेश कर दिया है। उन्होंने कहा कि उक्त पांचों निकायों में पार्टी मज़बूती से अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाएगी। पार्टी में शामिल हुए नए सदस्यों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। 

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह और सलीम ख्वाजा ने संयुक्त रूप से बताया कि पार्टी की नीतियों एवं विचारधाराओं को जन-जन तक पहुंचाकर पार्टी के सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मजबूती से कार्य कर सदस्यता अभियान सफल बनाया जायेगा। इस अवसर पर फरमान राव जिला उपाध्यक्ष, शौकीन राणा जिला प्रवक्ता, अल्तमश राव, इरशाद सलमानी, डॉ शमशाद, हाजी शमीम अहमद, अरशद सिद्दीकी, डॉ मोहम्मद नौशाद, डॉ नूर अहमद, शहजाद मलिक, मोहसिन मलिक, कामिल, शकील अंसारी, नवाजिश, वसीम खवाजा, सौभान आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post