शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कालेज में माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में विद्यालय में जनपदीय कला महोत्सव का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिह ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का विधिवत् शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में शास्त्रीय, पारंपरिक, लोक संगीत आदि विभिन्न श्रेणी के संगीत वादन, गायन, शास्त्रीय एव लोक संगीत नत्य कला, एकल अभियन नाटकों का आयोजन किया गया। निर्णायक मण्डल में वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कालेज से शैली रंजन, जैन कन्या पाठशाला इंटर कालेज से बंदना राय, एसडी इंटर कालेज गांधी कालोनी से दीपा सोनी व डीएवी इंटर कालेज से प्रवीण सैनी की भूमिका रही।
लोक गायन में वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कालेज नई मण्डी की आस्था मोर्य प्रथम, भागवन्ती इंटर कालेज नई मण्डी की पिहू शर्मा द्वितीय, एसडी गल्र्स इंटर कालेज गांधी कालोनी की मुस्कान व जैन कन्या इंटर कालेज नई मण्डी की अनन्या संयुक्त रूप् से तृतीय स्थान पर रही। लोक नृत्य में वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कालेज नई मण्डी की पायना प्रथम, एसडी गल्र्स इंटर कालेज गांधी कालोनी की वंशिका द्वितीय व जैन कन्या इंटर कालेज नई मण्डी की सलोनी तृतीय स्थान पर रहीं। शास्त्रीय नृत्य में एसडी गल्र्स इंटर कालेज गांधी कालोनी की रूबी प्रथम, राजकीय इंटर कालेज की प्रांजलि द्वितीय व जैन कन्या इंटर कालेज नई मंडी की वंशिका तृतीय स्थान पर रही। शास्त्रीय गायन में वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कालेज नई मंडी की खुशबू शर्मा प्रथम, एसडी कन्या इंटर कालेज गांधी कालोनी की महकदीप कौर द्वितीय तथा दयानन्द गुरूकुल इंटर कालेज विरालसी की खुशी पुण्डीर तृतीय स्थान पर रही।
लोक वादन अवनदय वादन ढोलक में एसडी गल्र्स इंटर कालेज गांधी कालोनी की मुस्कान प्रथम, स्वर वाद्य में एसडी गल्र्स इंटर कालेज की ही महकदीप कौर प्रथम व एकल अभिनय में वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कालेज नई मंडी की साधना राज प्रथम, एसडी गल्र्स इंटर कालेज की सलोनी द्वितीय रही।
बालक वर्ग में एकल अभिनय में शुकदेव आश्रम इंटर कालेज मोरना का विकाश प्रथम, शास्त्रीय नृत्य कत्थक में डीएवी इंटर कालेज का वंश धीमान प्रथम, लोकनृत्य में राजकीय इंटर कालेज का विवेक कुमार प्रथम व अनोदय वाद्य ढोलक में राजकीय इंटर कालेज का हिमांशु प्रथम स्थान पर रहा।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयो से 80 छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया। नोडल के रूप में राजकीय इंटर कालेज के अनिल कुमार व दयान्नद गुरूकुल इंटर कालेज बिरालसी पदमाकर यादव मुख्य रूप् से उपस्थित रहे। वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कालेज की प्रधानाचार्य डा0राजेश कुमारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।