धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य व आंखों की जांच शिविर आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मंसूरपुर धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड यूनिट मंसूरपुर द्वारा समाज हित में चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत आज गांव नावला में निशुल्क आंखों की जांच शिविर एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन चीनी मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित एवं गांव के वरिष्ठ किसान विनोद त्यागी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र त्यागी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया 

शिविर में वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा सभी किसानों एवं ग्रामीणों से समाज हित में चीनी मिल द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने की अपील की उन्होने किसानों से आगामी सीजन हेतु परिचर्चा की आंखों के शिविर में 93 महिला, 79 पुरुष सहित कुल 172 मरीजों ने अपनी आंखों की जांच कराकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया जरूरतमंदों को 92 चश्मों का निशुल्क वितरण किया गया स्वास्थ्य शिविर में 60 महिला 38 पुरुष व 18 बच्चों सहित कुल 116 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया दोनों शिविरों में सभी मरीजों को जांचोपरांत दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया 

मिल महाप्रबंधक रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गांव नावला में प्रथम बार दोनों शिविरों का शिविर का आयोजन किया गया है उन्होने कहा कि किसान एवं समाज हित में चीनी मिल द्वारा चलाई जा रही यह सहायतार्थ सेवा अभी निरंतर चलती रहेगी अवसर पर गन्ना महाप्रबंधक बलधारी सिंह, गन्ना मुख्य प्रबंधक उत्तम वर्मा, अनिल शर्मा, करण सिंह, डॉ. शिव कुमार जंजवाल, डॉक्टर तारीख, डॉक्टर आरिफ, मोहम्मद उस्मान, उमर फारूक, चंद्रपाल एंव पूर्ण चंद शर्मा, राकेश त्यागी, नरेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post