गौरव सिंघल, सहारनपुर। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने निगम व स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ रायवाला स्मार्ट रोड का निरीक्षण किया और सहारनपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्था को कार्य तेजी से कराते हुए 10 अक्तूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बेहट रोड पर कुष्ठ आश्रम से बेहट बस स्टैण्ड तक तथा बेहट बस स्टैण्ड से बाबा नर्सरी तिराहा तक भी नाले का निरीक्षण किया।
स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत रायवाला चौक से लक्कड़ मार्किट तक निर्माणाधीन 1.91 कि.मी. लंबे स्मार्ट रोड़ का नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने निरीक्षण किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी के अभियंता भी मौजूद रहे। कार्यदायी संस्था आर.सी.सी डेवलपर्स ने बताया कि स्थल पर 30 मीटर आर.सी.सी.ड्रेन का निर्माण कराया गया है लेकिन नाले पर अतिक्रमण के कारण कार्य बाधित हो गया था, अपर नगरायुक्त को इससे अवगत कराया गया तो उन्होंने नाले से अतिक्रमण हटवा दिया हैं। नगरायुक्त ने अभियन्ता स्मार्ट सिटी तथा कार्यदायी संस्था को कार्य में गति लाने तथा स्मार्ट रोड़ का कार्य 10 अक्तूबर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए।