अवैध शराब सहित अलग-अलग स्थान से सात आरोपी गिरफ्तार

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के थाना सरसावा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ पिछले 24 घंटो के दौरान अलग- अलग स्थानों से हरियाणा, पंजाब एवं चंडीगढ़ मार्का की अंग्रेजी एवं देशी शराब के साथ-साथ 30 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से सात शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है। 

थाना सरसावा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ शराब माफिया गौरव उर्फ मोद्धा निवासी पिलखनी, अक्षय पुत्र मदन लाल, सलमान पुत्र मतलूब निवासी भोजपुर को 30 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है, इसके अलावा आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार एवं सब इंस्पेक्टर सतेन्द्र सिंह ने राहुल बट्टा पुत्र रजनीश बट्टा, गगनदीप शर्मा पुत्र हेम लाल शर्मा को 36 बोतल इंग्लिश पंजाब मार्का के साथ पकड़ा है। 

आबकारी निरीक्षक संजय शर्मा द्वारा सरसावा पुलिस के सहयोग से शराब माफिया हुक्म सिंह पुत्र व्रंदावन निवासी टिहरी गढ़वाल को सरसावा टोल प्लाजा के पास से 12 बोतल व्हिस्की चंडीगढ़ मार्का के साथ गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर बृजपाल सिंह ने हमराही फ़ोर्स के सहयोग से एक शराब माफिया अंकित पुत्र मुकेश निवासी ग्राम मन्धौर को 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी सातों शराब माफियाओं को जेल भेज दिया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post