गौरव सिंघल, सहारनपुर। सहारनपुर-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहंड पुलिस चौकी से चार किलोमीटर आगे मोहंड रो नदी पर लोहे के दूसरे पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इस पुल का निर्माण करा रहा है। इस पर पौने दो करोड रूपए की लागत आएगी।
प्रोजेक्ट के इंजीनियर रोहित पंवार और जूनियर इंजीनियर पंकज मौर्य ने बताया कि अंग्रेजी काल में इस नदी पर बना लोहे का संकरा पुल भारी यातायात के अनुकूल नहीं है। 24 घंटे इस मार्ग पर चलने वाले बडी संख्या में वाहनों से लगातार वहां जाम की स्थिति बनी रहती है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहले से बने पुल के बराबर में ही दूसरा लोहे का पुल बनाया जा रहा है, जिसके दीपावली के आसपास शुरू हो जाने की उम्मीद है। इसी राजमार्ग पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को जोडने के लिए एक नई सुरंग की भी खुदाई पिछले माह पूरी हो गई थी और इसी साल दिसंबर तक तीन लेन वाली सुरंग चालू हो जाएगी।