कार खाई में गिरी, एक की मौत, चार घायल

गौरव सिंघल, सहारनपुर। एक बेकाबू कार आज दोपहर छुटमलपुर बाईपास पर बेकाबू होकर सड़क से नीचे खाई में पलट गई। कार में सवार सुखपाल 55 वर्षीय पुत्र तेजपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुनफेथ, शमशाद, प्रधान शमशेर और इमरान घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर देवबंद कोतवाली के तहत तल्हेड़ी बस स्टैंड के पास 45 वर्षीय विमल पुत्र जयसिंह कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया।



Post a Comment

Previous Post Next Post