जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में व्यवस्था बनाने के लिए नोडल व सुपर नोडल अधिकारी नामित किये

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक के तत्वाधान में राजकीय इण्टर कॉलेज में आयोजित बैठक में जिले के माध्यमिक विद्यालयों में होने वाले शैक्षणिक, सामाजिक व राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति आख्या बनाने, विद्यालयों की समस्याओं को चिन्हित करने तथा शासन द्वारा समय समय पर निर्गत आदेशों व विभिन्न योजनाओं को प्रत्येक विद्यालय तक सरल रूप में पहुचाने के उदेश्य से सुपर नॉडल व नॉडल अधिकारीयों को नामित किया गया।

जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि राजकीय इण्टर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार को सदर व बघरा ब्लॉक, राजकीय हाईस्कूल रसूलपुर के प्रधानाचार्य ललित मोहन गुप्ता को मोरना व  चरथावल ब्लॉक, राजकीय हाईस्कूल अटाली बुढाना के प्रधानाचार्य विनय यादव को बुढाना, शाहपुर व पुरकाजी ब्लॉक तथा डॉ. सनातन धर्म इण्टर कॉलेज मीरापुर के प्रधानाचार्य विकास कुमार को जानसठ व खतौली ब्लॉक के लिए सुपर नॉडल अधिकारी नामित किया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जानसठ ब्लॉक के लिए प्रधानाचार्य डॉ. रणबीर सिंह, प्रधानाचार्य समुन्द्र सेन. प्रधानाचार्य नीरज कुमार व मीनाक्षी खतौली ब्लॉक के लिए प्रधानाचार्य उमा रानी, प्रधानाचार्य अंजुम परवीन, प्रधानाचार्य केरल एसएच सिंह, प्रधानाचार्य अनिल शास्त्री को नॉडल नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि सदर ब्लॉक के लिए प्रधानचार्य सोहन पाल सिंह, प्रधानाचार्य सुनील शर्मा, प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, प्रवक्ता रजित कुमार, प्रवक्ता सुचित्रा सैनी, प्रवक्ता विपिन त्यागी, प्रवक्ता ममता रानी तथा बघरा ब्लॉक के लिए, प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार वर्मा, प्रधानाचार्य अनवर ह्म्फी, प्रधानाचार्य पवन कुमार को नामित किया गया है।

उन्होंने बताया कि मोरना ब्लॉक के लिए प्रधानाचार्य राकेश कुमार, संदीप कुमार कौशिक, डॉ. ब्रजभूषण वर्मा, प्रधानाचार्य शेखर सिंह को तथा चरथावल ब्लॉक के लिए प्रधानाचार्य आशीष द्ववेदी, प्रधानाचार्य विजय वीर तोमर व निशा तायल को नॉडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह बुढाना ब्लॉक के लिए प्रधानाचार्य रामपाल सिंह, अंशु सिंह, प्रधानाचार्य नीलेश वशिष्ठ, प्रधानाचार्य श्याम गोपाल गुप्ता व शाहपुर ब्लॉक के लिए प्रधानाचार्य तेजेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य अनुराधा पंवार, प्रधानाचार्य यतेन्द्र धीर तथा पुरकाजी ब्लॉक के लिए प्रधानाचार्य संजय भटनागर, प्रधानाचार्य मदन पाल, प्रधानाचार्य सुधीर त्यागी को नॉडल अधिकारी नामित किया गया है।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने सेवा पखवाडा कार्यक्रम गांधी जयन्ती विज्ञान कार्यक्रमों छात्रवृत्ति परिषदीय परीक्षा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सभी प्रधानाचार्य विद्यालय में भारतीय संस्कृति को पोषित करने के उद्देश्य से सभी कार्यक्रम सुव्यवस्थित रूप में सम्पन्न कराएं, किन्तु किसी भी परिस्थिति में शिक्षण प्रक्रिया बाधित न हो। प्रधानाचार्य डॉ. विकास कुमार ने कहा कि प्रौद्योगिकी एवं खिलौने विषय पर जिला प्रदर्शनी का आयोजन दीप चंद ग्रेन इण्टर कॉलेज में 27 सितम्बर को किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त जिला स्तरीय प्रदर्शनी में माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं भी प्रतिभाग कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी व शिक्षक मण्डल स्तरीय प्रत्यियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

नॉडल अधिकारी विपिन त्यागी ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकारी व अर्द्ध सरकारी विद्यालयों के सभी ऐसे बालक व बालिका, जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 3.5 लाख से कम है, वे सभी आवेदन कर सकते है। प्रधानाचार्य शैलेन्द्र त्यागी ने विभागीय निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी।



Post a Comment

Previous Post Next Post