चैक बाउन्स मामलो की सुनवाई के लिए विशेष लोक अदालत 26, 27 व 28 सितम्बर 2022 को

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सिविल जज सीनियर डिवीजन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सलोनी रस्तोगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चवन प्रकाश केे निर्देशन में 26, 27 व 28 सितम्बर 2022 को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा, जिसमें एनआईएक्ट (चैक बाउन्स) के मामलो की सुनवाई की जायेगी।

उन्होंने बताया कि उक्त विशेष लोक अदालत में वादकारी अधिक से अधिक संख्या में अपनंे मामलो का निस्तारण सुलह-समझोते के आधार पर करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इससे धन व समय की बचत होगी। उन्होंने बताया कि चैक बाउन्स के अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करने के लिए जनपद न्यायाधीश द्वारा एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें अपर जनपद न्यायाधीश रजनीश कुमार, अपर जनपद न्यायाधीश गोपाल उपाध्याय, अपर जनपद न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह को सदस्य नामित किया गया है। 

बता दें कि विशेष न्यायाधीश एनआईएक्ट सुरेश पाल गोयल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सलोनी रस्तोगी द्वारा नियमित रूप से वादकारियों, अधिवक्ताओं व बैकों के अधिकारियों की प्री-ट्रायल बैठके आयोजित की जा रही है, जिससे सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कराया जा सके। 


Comments