कॉलोनी के मेन गेट पर मेन हॉल के धसने से हो रहे है हादसे

गौरव सिंघल, देवबंद। नगर के रेलवे रोड स्थित पोश कॉलोनी कैलाशपुरम के मेन गेट पर लगभग दो महीने से पुलिया के ऊपर मेन हॉल नीचे तक धंस गया है। जिस कारण बच्चों एवं बड़ों के आने-जाने में कठिनाई के साथ-साथ दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है। शुक्रवार को तेज बारिश आने के बाद कई लोगों के वाहन इसमें फंस गए लेकिन नगर पालिका परिषद देवबंद इससे अपनी आंखें मूंदे हुए है। संबंधित पालिका मेंबर ने कई बार नगर पालिका अधिकारियों को अवगत कराया किंतु किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

 कॉलोनी निवासी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता ने कहा कि लगता है नगर पालिका परिषद देवबंद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका की अनदेखी की शिकायत वह जल्द ही जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से करेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post