आईआईएमटी में बीकॉम के मेधावी सम्मानित

गौरव सिंघल, नागल। ईआईएमटी कालेज उमाही में बीकॉम द्वितीय व तृतीय वर्ष के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए संस्था सचिव ईशु मित्तल ने कहा कि आज का युवा शिक्षा, खेल व अन्य क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। युवाओं का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास ही हमारे कल का सुखद भविष्य होगा। उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

विभागाध्यक्ष डॉ तेज कुमार ने कहा कि जीवन में उन्नति के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस दौरान क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे द्वितीय वर्ष के रोहित चावला, रुचिका व लशिका व तृतीय वर्ष के पीयूष धीमान, आकाश छाबरा व रुचि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आशुतोष गुप्ता, डॉ. नेहा त्यागी, अंकुर त्यागी, वीएस कुशवाहा, रितु त्यागी, राहुल, विश्वजीत आदि रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post