शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में पूल बैश तथा रात्रि शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में नर्सरी (3 वर्ष) से कक्षा दस तक के छात्र एवं छात्राएँ भाग लेंगे। शिविर में छात्र 01 अक्टूबर को साँय 3ः30 से विद्यालय परिसर में आएँगे और अगले दिन प्रातः 10ः30 बजे अभिभावकों के साथ वापस लौटेंगे। लगभग 600 छात्रों के साथ विद्यालय का समस्त शिक्षक वर्ग रात्रि शिविर में विद्यालय में ही रहेगा।
प्रधानाचार्य जगदीश सिंह धामी ने बताया कि छात्रों के लिए सर्वप्रथम तरण-ताल से जुड़ी विविध प्रतियोगिताएँ होंगी। इसके साथ-ही-साथ शिविर में लगभग विस्मृत हो गए अनेक पारंपरिक मनोरंजक खेलों जैसे लंगड़ी टाँग, कोड़ा जमार खाई, रुमाल झपट्टा, गिट्टी फोड़, सेकम ताड़ी को विशेष रूप से शामिल किया गया है। रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। रात्रि शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में परस्पर सहयोग, भाईचारा तथा आत्मविश्वास की भावना को बढ़ाना है।