शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा का महत्व बताते हुए उन्हें प्राथमिक चिकित्सा की विभिन्न पद्धतियों का ज्ञान दिया गया। महाविद्यालय में इस दौरान फर्स्ट एड बॉक्स की भी स्थापना की गई ।छात्राओं को विभिन्न प्रकार की फर्स्ट एड किट सामग्री जैसे बैंडेज, सामान्य दवाइयां, फर्स्ट एड किट, विभिन्न प्रकार की पट्टियां आदि को दिखाकर समझाया गया।
कार्यक्रम की आयोजक गृह विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर गौरी एवं जंतु विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कुमकुम रही। डॉक्टर गौरी ने छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित अनेक जानकारियां दी। उन्होंने प्राथमिक चिकित्सा के नियमों से भी अवगत कराया। डॉ कुमकुम ने फर्स्ट एड किट की सभी सामग्री का प्रदर्शन छात्राओं के सामने किया। प्राचार्य डॉ. अंजू सिंह ने छात्राओं के द्वारा लिए गए इस सराहनीय कदम एवं उनकी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने सभी को प्राथमिक चिकित्सा सीखने के लिए प्रेरित किया।
बता दें कि हर वर्ष सितंबर माह के दूसरे शनिवार को विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस मनाया जाता है, जिसकी अलग-अलग थीम होती है। इस बार की थीम लाइफलोंग फर्स्ट एड है, जिसका मतलब यह है कि प्राथमिक चिकित्सा को सीखने एवं करने के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं है। समाज के सभी व्यक्तियों को अपने पूरे जीवन में प्राथमिक चिकित्सा करने के लिए एवं सीखने के लिए जागरूक रहना चाहिए, क्योंकि प्राथमिक चिकित्सा से और किसी की जान बचाने से बढ़कर नेक कार्य दुनिया में कोई दूसरा नहीं है।