एचटी लाइन की चपेट में आकर तीन की मौत, एक घायल

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद  के थाना रामपुर मनिहारान के गांव मदनुकी में एक खेत में यूकेलिप्टिस के पेड़ काट रहे चार मजदूर खेत के ऊपर से जा रही बिजली विभाग की एचटी लाइन की चपेट में आ गए और करंट लगने से झुलस गए। तीन मजदूरों नौशाद पुत्र दिलशाद, सरदान पुत्र सजल, अजय पुत्र रितेश की मौत हो गई और आरिफ पुत्र खुर्शीद गंभीर रूप से घायल हो गए। 

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चारों मजदूर थाना गंगोह के गांव फतेहपुर के निवासी हैं। आज सुबह ये चारों मजदूर गांव मदनुकी में लकड़ी के पेड़ काटने आए थे उसी दौरान यह दुखद हादसा हो गया। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया हैं। सूचना मिलने पर पूर्व विधायक और सपा नेता इमरान मसूद और दूसरे जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों को भरोसा दिया कि प्रशासन हर तरह की संभव आर्थिक सहायता देगा। 

थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन मृतक मजदूरों के आश्रितों को विभिन्न योजनाओं के तहत मुआवजा राशि देने का काम करेगा। इस गंभीर हादसे को लेकर  मजदूरों के परिजनों में जबरदस्त रोष बना हुआ है।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post