सडक हादसे में दो की मौत, एक घायल

गौरव सिंघल, सहारनपुर। बीती रात बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में देहरादून हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार युवक 23 वर्षीय अरविंद की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार उसका भाई उछलकर दूसरी ओर गिर गया जिससे उसकी जान बच गई। दोनों भाई हरिद्वार के थाना बुग्गावाला के गांव दादूमाजरा लालवाला के रहने वाले थे और देहरादून से अपने गांव लौट रहे थे। थानाध्यक्ष बीनू सिंह ने आज बताया कि मृतक के परिजनों ने बिना कोई कार्रवाई किए शव को अपने सुपुदर्गी में ले लिया और पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।

दूसरा हादसा आज सुबह करीब पांच बने नागल थाना क्षेत्र में मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे पर हुआ। पुलिस के मुताबिक दस टायरा ट्रक आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ा। जिसमें ट्रक चालक रामनाथ यादव 28 वर्षीय पुत्र  रामदेव यादव जिला बक्सर बिहार की मौत हो गई। जबकि परिचालक शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी देशराज सिंह ने आज बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post