गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की थाना जनकपुरी पुलिस ने एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है जो हनीट्रेप के जाल में फंसाकर अवैध रकम वसूलने का काम करता था।
एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि मोहल्ला किशनपुरा निवासी मुकेश ने दो दिन पहले थाना जनकपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराकर अमरीक निवासी गोपालनगर, थाना नगर कोतवाली, सहारनपुर ने आरोप लगाया था कि अमरीक ने 50 हजार रूपए उधार लिए थे। जब उसने अपनी रकम वापस करने का तकादा किया तो अमरीक ने उसे अपने घर बुलाया और अपनी पत्नी के साथ उसके जबरन अश्लील फोटो लेकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और रूपए भी वापस नहीं किए। पुलिस ने अमरीक और उसकी पत्नी दीपा को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी राजेश कुमार ने आज बताया कि अमरीक कई लोगों से हनीट्रेप में फंसाकर लाखों रूपए वसूल चुका है।