युवक की गोली मारकर हत्या, दो हिरासत में

गौरव सिंघल, देवबंद। पहरा दे रहे ग्रामीणों ने देर रात मजदूरी करके लौट रहे लोगों पर गोली चला दी। जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के बाद एसएसपी विपिन ताडा और एसपी देहात सूरज कुमार राय भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। 

मृतक के पिता सलीम की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के थाना छपार निवासी शाहरुख (22 वर्ष) अपने पांच साथियों के साथ बीती देर रात डेढ-दो बजे के करीब देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव मिरगपुर से सरिया बांधकर लौट रहा था। जैसे ही वह क्षेत्र के गांव परोली पहुंचे तो वहां पहरे दे रहे ग्रामीणों ने मजदूरों पर गोली चला दी, हालांकि इस दौरान मजदूरों ने शोर मचाया कि वह मजदूर है और काम से लौट रहे हैं लेकिन तब तक दो लोगों द्वारा गोली चला दी गई थी। गोली लगने से शाहरुख की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य मजदूरों सलमान, दिलशाद, समीर, मोहर्रम,सलमान पुत्र कल्लू  ने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई। 

घटना की सूचना मिलते ही देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा, एसपी देहात सूरज कुमार राय व स्थानीय पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेते हुए जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना में शामिल दो आरोपियों ओमपाल और धर्मवीर को हिरासत में लिया है। पुलिस दोनो आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

मृतक शाहरुख के पिता सलीम की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कायम करके घटना की जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है।कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित का कहना है कि अफवाहों के चलते एक मजदूर की जान चली गई है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा  युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post